एक अजनबी
एक अजनबी दिल चुराकर ले गया
शाद लम्हे देकर सवाले निशान छोड़ गया
एक उम्मीद देकर कई रास्ते छोड़ गया
साथ दिया मगर स्वार्थ भी दिखा दिया
थे परदेसी आस दी क्यो ऐसी
अरमानों की लाश बिछा दी
खिले चमन को क्यों उजाड़ दिया
नदिया जैसे मेरे ख्वाब थे
बांध बनाकर दिल दुखा दिया
( रोशन रोहित )
Youtube:- Roshan Rohit
Instagram:- kvivr
Watsapp:- 8269105818
Miss Lipsa
21-Aug-2021 04:25 PM
Super
Reply